झूठी निकली आंखों में मिर्च पाउडर डालकर 6 लाख 60 हजार रुपए की लूट की रिपोर्ट..रिपोर्टकर्ता के घर से ही बरामद हुए 4 लाख
(शशि कोन्हेर) : जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा चौक थाने में 6 सितंबर को आंख में मिर्च डालकर 6 लाख 60 रुपए लूटने की रिपोर्ट फर्जी निकली। पुलिस ने लूट की रिपोर्ट करने वाले राखी राम कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है। और उसके घर से 4 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं। इस झूठी रिपोर्ट के कारण सिंधुल हाल अकलतरा चौक निवासी राखीराम कश्यप को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि 6 सितंबर को राखी राम कश्यप ने अकलतरा चौक थाने में रिपोर्ट लिखाई कि वह दुकान ट्रेडिंग कंपनी में सुबह 9 बजे बैठा हुआ था कि दो व्यक्ति हेलमेट लगाकर ऑफिस के अंदर घुसे। उन्होंने कट्टा अडाकर राखीराम की आंख में मिर्च पाउडर डाला और 6 लाख 60 हजार रुपए नगद लूट कर ले गए।
इस मामले में जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के लोगों से बारीकी से पूछताछ की। इस पूछताछ में प्रार्थी रखीराम के बयान और रिपोर्ट में विरोधाभास होने से तथा ट्रेडिंग कंपनी के मालिक विकास कश्यप के कथन से राखी राम के द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट झूठी और संदिग्ध प्रतीत हुई। इस पर पुलिस ने कड़ाई से हिकमतअली से पूछताछ की। जिसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर ट्रेडिंग कंपनी के मालिक विकास कश्यप के पैसे को गबन करने के नीयत से लूट की घटना को अंजाम दिया।
वारदात करने के बाद प्लान के मुताबिक 2 लाख 60 हजार रुपए उसे और उसके साथी को दिया गया जबकि 4 लाख रुपए प्रार्थी राखी राम ने अपने पास ही रख लिए। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
इस मामले में आरोपी राखी राम कश्यप के खिलाफ अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवायी में डीएसपी जांजगीर श्री शैलेंद्र पांडे निरीक्षक सत्य कला रामटेके सहायक उप निरीक्षक अरुण सिंह प्रदीप दुबे राघवेंद्र सिंह लड़े बृजलाल बर्मन, नवीन रात्रे और जांजगीर साइबर सेल का विशेष योगदान रहा।