बाबा जामाशाह रह0 अलै0 के दरगाह में 15 जून को आयोजित होगी कव्वाली प्रोग्राम — लोगों में उत्साह
(मुंन्ना पाण्डेय) : लखनपुर+(सरगुजा) : आपसी मिल्लतो भाईचारे को बढ़ावा देने के नजरिए से आयोजित होने वाले कव्वाली प्रोग्राम की रूपरेखा स्थानीय उर्स कमेटी द्वारा तैयार कर लिया गया है।
बीते सालों की तरह इस साल भी ग्राम बंधा जूनाडीह स्थित हज़रत जामाशाह रह0 अलै0 के दरगाह में सालाना उर्स शरीफ़ (कव्वाली) कार्यक्रम होना तय है। मुकर्रर प्रोग्राम के मुताबिक आगामी 14 जून को चादर पोशी एवं मिलाद शरीफ़ तथा 15 जून को कव्वाली प्रोग्राम आयोजित होगी। जाने माने मशहूर सूफियाना कव्वाल असलम मोकर्रम साबरी सहारनपुर (यूपी) एव सुफियाना कव्वाला शीबा परबीन कानपुर (यूपी) के द्वारा कव्वाली का शानदार मुकाबला हाजरिन मेहफिल के पेश नजर किया जाएगा।
कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि टी 0 एस 0 सिंह देव स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं विशिष्ट अतिथि डॉ0 प्रीतम राम (विधायक लुन्डरा), शफीअहमद, (अध्यक्ष श्रम कल्याण बोर्ड, ) आदित्येश्वर शरण सिंह देव, (उपाध्यक्ष जिला पंचायत,) संरक्षक उर्स कमेटी लाल अजीत प्रसाद सिंह देव (वरिष्ठ कांग्रेसी,) जंप उपाध्यक्ष अमीत सिंह देव, सदर शराफ़त अली, तथा उर्स कमेटी के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह देव (विधायक प्रतिनिधि) होंगे।
साथ ही कार्यक्रम में गढ़ लखनपुर के रणजीत प्रताप सिंह देव, इन्द्र जीत प्रताप सिंह देव, रणविजय प्रताप सिंह देव विरेन्द्र प्रताप सिंह देव के अलावा बृजमोहन अग्रवाल कांग्रेसी नेता राजेश अग्रवाल पूर्व नगर अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश जायसवाल, दिनेश साहू मंडल अध्यक्ष भाजपा, शैलेश गुप्ता, दिनेश तायल कांग्रेसी नरेन्द्र पांडेय कांग्रेसी सहित नगर पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष पदाधिकारी तथा ग्राम पंचायत बंधा एवं जूनाडीह के पंचायत प्रतिनिधि उर्स कमेटी के मनोनीत संरक्षक सदस्य गण इस प्रोग्राम में शरीक होंगे।
दरअसल लखनपुर में कव्वाली प्रोग्राम कराये जाने का पुराना रिवाज रहा है पिछले सत्र में कोरोना काल के भयावहता को देखते हुए कव्वाली प्रोग्राम के आयोजन पर शासन प्रशासन का पहरा लगा रहा। जिससे यह आयोजन नहीं हो सका। लिहाजा मौजूदा वक्त में उर्स प्रोग्राम आयोजित होने जा रहा है। जिसे लेकर स्थानीय एवं आसपास क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
कार्यक्रम आयोजन से मुतालिक बाबा के दरगाह में पुख्ता इंतजामात किये जा रहे हैं।