नौवीं कक्षा की परीक्षा में पूछा गया सवाल-विराट कोहली पर 100 से 120 शब्दों में लिखें निबंध
(शशि कोन्हेर) : विराट कोहली विश्व क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं और उनके आंकड़े उनकी उपलब्धि की कहानी खुद ही बयां करती है। इंटरनेशनल क्रिकेट में 76 शतक और 25,000 से ज्यादा रन बनाना आसान नहीं है और ऐसा बहुत कम क्रिकेटर ही कर पाए हैं। विराट कोहली के क्रिकेट करियर में एक बेहद बुरा दौर आया था जब वो शतक लगाने के लिए तरस रहे थे।
लेकिन तीन साल के बाद वो इस बाधा को पार करने में सफल हुए और एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैच में ना सिर्फ शतक लगाया बल्कि वो उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी पारी भी थी। इससे पहले विराट कोहली ने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया था।
विराट कोहली ने दुबई में एशिया कप 2022 के सुपर चार के मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैच में साल 2019 के बाद शतक लगाया था और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और इस वक्त वो काफी अच्छी फॉर्म में हैं और टीम के लिए रन भी बना रहे हैं। अब विराट कोहली ने जो शतक एशिया कप 2022 में लगाया था उसके जश्न की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
दरअसल इस तस्वीर के वायरल होने की वजह ये है कि नौवीं कक्षा के अंग्रेजी के पेपर में कोहली की उस तस्वीर को दिखाया गया है और सवाल है कि उस तस्वीर को देखकर 100-120 शब्दों में इस भारतीय क्रिकेटर का वर्णन करें। कोहली की इस तस्वीर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और किसी ने लिखा कि जब आपकी सफलता पूरे जनरेशन को प्रेरित करती है।
विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में जो शतक लगाया था वो उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 71वां शतक था। वहीं एशिया कप 2022 से लेकर अब तक वो इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 शतक लगा चुके हैं और 1500 से ज्यादा रन भी बना चुके हैं। विराट कोहली के शतकों की कुल संख्या अब 76 हो गई है। विराट कोहली से आगे इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर हैं जिनके नाम पर 100 शतक दर्ज हैं। आपको बता दें कि विराट कोहली अब आईपीएल 2023 में आरसीबी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।