बोली अनुराधा पौडवाल..जब मिडिल ईस्ट में, लाउडस्पीकर से अजान पर बैन है तो…!
देश के कुछ प्रांतों में मस्जिदों से लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर बहसा बहसी चल रही है। इसी क्रम में बॉलीवुड की विख्यात गायिका अनुराधा पौडवाल ने कहा- मैंने देश विदेश में कई जगहों पर घूमी हूं. लेकिन मैंने ऐसा कहीं और होते हुए नहीं देखा. जैसा कि यहां पर होता है. अनुराधा ने साफ कहा कि वो किसी धर्म के खिलाफ नहीं हैं. लेकिन भारत में इसे जबरदस्ती का बढ़ावा मिलता है. मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर अजान चलाई जाती है. जिसकी वजह से बाकी लोग भी स्पीकर चलाते हैं. मिडिल ईस्ट में तो लाउडस्पीकर पर अजान बैन है. जब मुस्लिम मुल्कों में अजान लाउडस्पीकर पर नहीं की जाती तो फिर भारत में क्यों ऐसा होता है?
अनुराधा पौडवाल ने बेबाकी से इस मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कहा अगर देश में लोग लाउडस्पीकर पर यूं ही अजान चलाते रहेंगे तो लोग हनुमान चालीसा भी ऐसे ही चलाएंगे. इससे क्या फायदा होगा, विवाद बढ़ता जाएगा बस, ऐसा होना बेहद दुखद है. अब रमजान के महीने में लेजेंडरी सिंगर अनुराधा पौडवाल का ये बयान कितना तूल पकड़ता है, इसका पता जल्द ही लग जाएगा.