देश

राधिका खेड़ा हुई बीजेपी में शामिल….

तीसरे चरण के मतदान के बीच सियासत को हिलाकर रख देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल आज बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की अध्यक्षता में राधिका खेड़ा बीजेपी में शामिल हो गई है। उनके साथ ही अभिनेता शेखर सुमन भी बीजेपी में शामिल हो गए है।

उल्लेखनीय है कि खेड़ा ने छत्तीसगढ़ में विवाद के बाद कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। बीते सोमवार को खेड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाएं थे। इसके बाद से खेड़ा के भाजपा में शामिल होने की अटकले तेज हो गई थी।

बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस की पूर्व नेता राधिका खेड़ा बोलीं, ”रामभक्त होने के नाते रामलला के दर्शन करने के लिए कौशल्या माता की धरती पर मेरे साथ जिस तरह से दुर्व्यवहार किया गया, अगर मुझे बीजेपी सरकार, मोदी सरकार का संरक्षण नहीं मिला होता तो मैं यहां तक नहीं पहुंच पाती। आज की कांग्रेस महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं है, यह राम विरोधी, हिंदू विरोधी कांग्रेस है…।”

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button