देश

भारत-पाक मैच के पहले ही कोरोना संक्रमित हुए राहुल द्रविड़…..

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली। भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उनकी गैरमौजूदगी में वीवीएस लक्ष्मण कोच की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।

हालांकि, बीसीसीआई या राहुल द्रविड़ की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। राहुल द्रविड़ की गैरमौजूदगी में वीवीएस लक्ष्मण भारतीय कोच की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। लक्ष्मण ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में भी कोच की जिम्मेदारी संभाली थी।

एशिया कप में भारत का पहला मैच पाकिस्तान से

एशिया कप 2022 इस साल टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत 27 अगस्त से हो रही है। भारत का पहला मैच दुबई में 28 अगस्त को पाकिस्तान के साथ है। बता दें कि पिछले साल पाकिस्तान ने भारत को दुबई में ही 10 विकेट से हराया था। यह पहला मौका था, जब टीम इंडिया विश्व कप के किसी मुकाबले में पाकिस्तान से हारी थी। अब भारत के पास इस हार का बदला लेने का मौका है। हालांकि, द्रविड़ के कोरोना संक्रमित होने पर भारत की तैयारियों पर असर पड़ सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button