देश

राहुल गांधी ने श्रीनगर में किया डिनर, बच्चों के साथ बिताया समय, उठाया आइसक्रीम का लुत्फ….

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार को श्रीनगर के एक मशहूर भोजनालय में रात का खाना खाने पहुंचे. एक सुरक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी. एक व्यक्ति ने बताया कि राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ शहर के गुपकर क्षेत्र में स्थित होटल ललित से निकले और होटल अहदूस में भोजन करने पहुंचे जो शहर के बेहतरीन भोजनालयों में से एक है और कश्मीरी ‘वाजवान’ के लिए प्रसिद्ध है. राहुल गांधी ने आइसक्रीम पार्लर में आइसक्रीम का स्वाद भी चखा.

यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कांग्रेस नेता ने वहां केवल रात्रि भोजन किया और किसी से मुलाकात भी की. जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी के व्यावसायिक केंद्र, पोलो व्यू रेजीडेंसी रोड क्षेत्र का राहुल गांधी द्वारा दौरा वहां के लोगों के लिए हतप्रभ करने वाला था. राहुल गांधी के श्रीनगर दौरे के दौरान होटल के चारों ओर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था थी. होटल से झेलम नदी का मनोरम दृश्य दिखता है.

विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच दो दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पहुंचने पर जम्मू-कश्मीर के सीनियर नेताओं ने उनका स्वागत किया. 18 सितंबर को शुरू होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे पार्टी नेताओं से महत्वपूर्ण बैठक करने वाले हैं. बैठक में टिकट बंटवारे को लेकर भी बातचीत होगी. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के स्थानीय पार्टियों के साथ गठबंधन को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है.

Related Articles

Back to top button