राहुल गांधी ने कहा – वे मैच फिक्सिंग कर रहे, हमारे दो खिलाड़ियों को जेल में डाल दिया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को रामलीला मैदान में आयोजित इंडिया ब्लॉक की ‘लोकतंत्र बचाओ’ महारैली को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर लोकसभा चुनाव में ‘मैच फिक्सिंग’ करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वे मैच फिक्सिंग कर रहे हैं। एम्पायर उनका… उन्होंने हमारे दो खिलाड़ियों को जेल में डाल दिया है। यदि भाजपा जीत गई, तो देश का संविधान बदल दिया जाएगा और लोगों के अधिकार छीन लिए जाएंगे। यह सामान्य चुनाव नहीं, लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है।
बिना मैच फिक्सिंग के 180 से ज्यादा नहीं जीत सकते
राहुल गांधी ने कहा कि ये जो चुनाव हो रहा है, नरेन्द्र मोदी जी इसमें मैच फिक्सिंग करने की कोशिश कर रहे हैं। ये जो उनका चार सौ पार का नारा है, ये बिना ईवीएम के, बिना मैच फिक्सिंग के, बिना सोशल मीडिया के और प्रेस पर दबाव के बिना, वे 180 से अधिक सीटें नहीं जीत सकते।
राहुल गांधी ने कहा- इंडिया गठबंधन के नेताओं का यहां स्वागत है। दिल से हम सब एक साथ हैं। आजकल IPL के मैच चल रहे हैं। मैच फिक्सिंग सुना है। जब अंपायरों और कप्तान पर दबाव डाला जाता है, जब खिलाड़ियों को खरीद कर मैच जीत लिया जाता है तो क्रिकेट में इसे मैच फिक्सिंग कहते हैं। हमारे सामने लोकसभा चुनाव हैं। अंपायरों का चयन किसने किया? मैच शुरू होने से पहले, हमारे दो खिलाड़ियों को गिरफ्तार कर लिया गया… नरेन्द्र मोदी इन चुनावों में मैच फिक्सिंग करने की कोशिश कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने कहा- कांग्रेस सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है। उसके सभी खाते फ्रीज कर दिए गए हैं। पोस्टर लगाना है लेकिन पैसे नहीं हैं। चुनाव से पहले ही दो मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार किया गया। यह कैसा चुनाव है कि नेताओं को जेल में डाल दिया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी मुट्ठी भर अरबपतियों की मदद से लोकसभा चुनाव का मैच फिक्स कर रहे हैं। यह गरीबों से संविधान छीनने के लिए किया जा रहा है। वे 400 पार की बात करते हैं लेकिन ईवीएम, मैच फिक्सिंग, विपक्षी नेताओं पर दबाव और मीडिया को खरीदे बिना वे 180 सीटें भी पार नहीं कर पाएंगे।
राहुल गांधी ने आगे कहा- यह वोटों का चुनाव नहीं है। यह संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। यदि आप विवेकपूर्ण तरीके से मतदान नहीं करेंगे तो मैच फिक्सर जीत जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी नहीं चाहते हैं कि विपक्ष चुनाव लड़े। चुनाव से ठीक पहले उन्होंने दो मुख्यमंत्रियों को जेल भेज दिया। उन्होंने हमारे सभी खाते फ्रीज कर दिए हैं। आपने चुनाव से ठीक पहले ऐसा क्यों किया? आप छह महीने बाद या छह महीने पहले ऐसा कर सकते थे।