देश

राहुल गांधी ने पीएम पर साधा निशाना , कहा मणिपुर जल रहा है लेकिन प्रधानमंत्री……

(शशि कोन्हेर) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक से पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मणिपुर जल रहा है लेकिन प्रधानमंत्री और गृह मंत्री कर्नाटक में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. राहुल गांधी ने कहा, मणिपुर की आज की स्थिति बीजेपी की नफरत और हिंसा की राजनीति का नतीजा है.

राहुल गांधी ने कहा, बीजेपी जहां भी जाती है लोगों को बांटती है और सिर्फ नफरत फैलाती है. उनका काम है, नफरत फैलाना और हमारा काम है लोगों को जोड़ना.

राहुल गांधी ने आगे कहा, जितनी नफरत उनके दिल में है, उससे 10 गुना ज्यादा मोहब्बत हमारे दिल में है. और आप सब जानते हो कि नफरत को नफरत से नहीं हराया जा सकता. नफरत को सिर्फ मोहब्बत से हटाया जा सकता है.

क्या है मणिपुर का मामला?

बता दें कि मणिपुर में मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने और आरक्षण को लेकर मणिपुर हाईकोर्ट के फैसले के बाद पूर्वोत्तर के इस राज्य में हिंसा भड़क उठी थी. मणिपुर में भड़की हिंसा में 54 लोगों की मौत हो गई थी. अब ये मामला सर्वोच्च न्यायालय पहुंच गया है. मणिपुर में मैतेई समुदाय को जनजाति के दर्जे और आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट के फैसले को अब सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button