देश

राहुल गांधी, बुधवार को गोवा के सभी कांग्रेसी उम्मीदवारों को दिलाएंगे वफादारी की शपथ….

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली : गोवा में कांग्रेस के सभी उम्मीदवार बुधवार को पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी के साथ वफादारी का संकल्प लेंगे और चुनाव के बाद पार्टी नहीं बदलने की वादा करेंगे. 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर आई थी, लेकिन दलबदल के कारण सरकार बनाने में विफल रही. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुने गए 17 में से सिर्फ दो विधायक अब पार्टी के साथ हैं.

पार्टी राज्य के लोगों को आश्वस्त करना चाहती है कि कांग्रेस को वोट देना एक व्यर्थ वोट नहीं होगा और चुनाव जीतने के बाद प्रतिनिधि दलबदल नहीं करेंगे. 2019 में, विधायकों के एक बड़े हिस्से ने पार्टी छोड़ दी थी.कांग्रेश पहले भी इस तरह का आयोजन कर चुकी है जिसमें सभी उम्मीदवारों ने संकल्प लिया था कि वे विधानसभा चुनावों के बाद जनता और पार्टी के प्रति वफादार रहेंगे। उम्मीदवारों ने इस महीने की शुरुआत में एक चर्च और एक दरगाह में वफादारी की शपथ ली। और मतदाताओं को समझाने के लिए बुधवार को वे राहुल गांधी के साथ इस शपथ को दोहराएंगे कि चुनाव के बाद वह दल बदल नहीं करेंगे। कांग्रेस नेता और पड़ोसी महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान ने भाजपा पर विधायकों को दल बदल के लिए केंद्रीय एजेंसियों के इस्तेमाल का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा हम जानते हैं कि 2017 में क्या हुआ था। काबिले गौर है कि 2017 के चुनाव में बहुमत में कांग्रेसी थी लेकिन सरकार भाजपा की बनी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button