राहुल गांधी लोकसभा में होंगे विपक्ष के नेता, केसी वेणुगोपाल ने की घोषणा..
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ही लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे। कांग्रेस कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने उनकी नियुक्ति की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया था, जिस पर राहुल गांधी ने कहा था कि विचार करेंगे।
अब कांग्रेस ने उनकी नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इस बीच राहुल गांधी संसद के पहले सत्र में सरकार पर लगातार हमलावर हैं। कांग्रेस नेता ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर संविधान पर हमला करने का आरोप लगाया। कहा, विपक्ष प्रधानमंत्री को बिना जवाबदेही बच कर निकलने नहीं देगा। राहुल ने गिनाए थे दस मुद्दे
राहुल गांधी ने सत्र के पहले दिन दस मुद्दे गिनाए थे, जिनमें राजग सरकार पहले 15 दिनों में विफल रही। ये मुद्दे थे- भीषण ट्रेन दुर्घटना, कश्मीर में आतंकी हमले, ट्रेनों में यात्रियों की दुर्दशा, नीट घोटाला, नीट पीजी निरस्त, यूजीसी नेट का पेपर लीक, दूध, दाल, गैस, टोल और महंगे, आग से धधकते जंगल, जल संकट, लू में इंतजाम न होने से मौतें।