राहुल गांधी ने अपने जन्मदिन पर जश्न न मनाने की अपील की, पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- देश में मौजूदा हालात चिंताजनक
नई दिल्ली – कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से रविवार को उनका जन्मदिन नहीं मनाने की अपील की है। कार्यकर्ताओं को लिखे एक संदेश में राहुल गांधी ने कहा कि इस वक्त देश के युवा पीड़ा में हैं। वो अपने हक के लिए सड़कों पर विरोध कर रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को उनके साथ खड़े होकर उनका साथ देना चाहिए।
राहुल गांधी की जन्म 19 जून 1970 को हुआ था, आज वो 52 साल के हो गए हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव जयराम रमेश द्वारा ट्विटर पर किए गए एक पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा कि देश में माहौल चिंताजनक है। सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने कहा, युवा पीड़ा में हैं। हमें इस समय उनके और उनके परिवारों के साथ खड़ा होना चाहिए।
राहुल गांधी ने कहा कि, मैं देश भर के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अपने शुभचिंतकों से अपील करता हूं कि मेरे जन्मदिन के मौके पर किसी भी तरह का जश्न न मनाएं। उन्होंने अपनी पार्टी के सहयोगियों से अपील करते हुए कहा, देश में मौजूदा हालात चिंताजनक हैं। करोड़ों युवा पीड़ा में हैं। हमें युवाओं और उनके परिवारों के दर्द को साझा करना चाहिए और उनके साथ खड़ा होना चाहिए।