राहुल गांधी के विमान को वाराणसी में उतारने की नहीं मिली इजाजत, कांग्रेस का दावा, एटीसी ने यह कहा
(शशि कोन्हेर) : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के वाराणसी और प्रयागराज दौरे को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस ने दावा किया कि राहुल गांधी के विमान को वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत नहीं दी गई। इससे उनका वाराणसी के साथ ही प्रयागराज जाने का कार्यक्रम स्थगित हो गया है। कांग्रेस के अनुसार राहुल गांधी को विमान से वाराणसी आने के बाद काशी विश्वनाथ का दर्शन और सड़क मार्ग से प्रयागराज जाना था।
कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के अनुसार राहुल गांधी को प्रयागराज में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विमान से रात 10.45 पर वाराणसी आना था। यहां पर बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने के बाद सड़क मार्ग से प्रयागराज रवाना होना था।
राहुल गांधी की अगवानी के लिए अजय राय के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी बाबतपुर एयरपोर्ट भी पहुंच गए थे। इसी बीच बताया गया कि राष्ट्रपति के दौरे और सुरक्षा का हवाला देकर राहुल गांधी के विमान को उतरने की इजाजत नहीं दी गई।
अजय राय ने कहा कि भाजपा सरकार के दबाव में राष्ट्रपति के दौरे का हवाला देकर उनके विमान को उतरने की इजाजत नहीं दी गई और कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा है। अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी से पूरी सरकार घबराई हुई है। राहुल गांधी ने जब से भारत जोड़ो यात्रा निकाली है, तब से उन्हें रोकने की कोशिश हो रही है। उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।
अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा सरकार डर गई है। इसके चलते उनके विमान को काशी में उतरने नहीं दिया गया। भाजपा सरकार का रवैया शर्मनाक है। अजय राय के साथ राहुल गांधी की अगवानी में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, प्रदेश मुख्य संगठक कांग्रेस सेवादल प्रमोद पाण्डेय आदि पहुंचे थे।
वहीं, एयरोपोर्ट एटीसी इंचार्ज अजय पाठक ने बताया कि किसी अन्य कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राहुल गांधी दिल्ली पहुचे थे। कार्यक्रम से वापस दिल्ली पहुंचने में देरी हुई। इसके कारण वाराणसी एयरपोर्ट से प्रयागराज का कार्यक्रम निरस्त किया गया है।