देश

राहुल ने कहा…भारत जोड़ो यात्रा उनकी जिम्मेदारी है उनकी तपस्या है

(शशि कोन्हेर) : इंदौर शहर में राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान प्रेस वार्ता कर मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. राहुल ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने उनकी इमेज खराब करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर दिए.

दरअसल, सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इंदौर में राहुल गांधी ने पहली प्रेस वार्ता की. प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए. सबसे पहले मध्य प्रदेश में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि यहां पर 58 सीटें बढ़ीं और वोट परसेंट भी बढ़ा है. वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि भारत जोड़ो यात्रा से एक मोमेंट दिख रहा है, इसे बरकरार रखने के बारे में वह क्या सोचते हैं? तो राहुल गांधी ने जवाब दिया कि वह नंबरों पर भरोसा नहीं करते.

वहीं, पिछले दिनों ईडब्ल्यूएस सुप्रीम कोर्ट आरक्षण को दायर याचिका को लेकर उनके विचारों के बारे में पूछा गया तो राहुल गांधी ने बताया कि इस यात्रा को डिस्ट्रैक्ट नहीं करना चाहते. उनका प्राथमिकता जनता की आवाज को सुनना है. यात्रा बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ है. इस यात्रा में राहुल गांधी किसी तरह का डिस्ट्रैक्शन नहीं चाहते हैं.

राहुल गांधी ने आगे कहा कि यह यात्रा उनकी जिम्मेदारी, उनकी तपस्या है. देश में फैलाई जा रही नफरत खतरनाक है और इस डर और नफरत को खत्म करना उनकी जिम्मेदारी है. राहुल का कहना है कि यह डर देशवासियों सहित बीजेपी के कार्यकर्ताओं में भी है. राहुल गांधी ने बताया कि केरल के बाद कर्नाटक फिर महाराष्ट्र और अब मध्य प्रदेश में जनता का उससे भी ज्यादा रिस्पांस मिला और यह बढ़ता जाएगा. महाराष्ट्र से भी ज्यादा रिस्पांस एमपी में मिला और राजस्थान में इससे भी अधिक होगा.


राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस को आड़े हाथों लेते हुए कहा की ये देश की आवाज नहीं सुन रहे. बस अपनी आवाज सुनाकर देश चला रहे है. यात्रा के बाद क्या राहुल गांधी के जीवन में क्या बदलाव आएगा? इसपर उन्होंने कहा कि मैंने ‘राहुल गांधी’ को काफी पहले छोड़ दिया है. बता दें, इस प्रेस वार्ता के दौरान जयराम रमेश सहित पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, पीसी शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button