पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत को राहुल ने बताया….. पीएम जन धन लूट योजना
(शशि कोन्हेर) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल ने ट्वीट कर बताया कि 2014 के मुकाबले बाइक ट्रैक्टर और ट्रक की टंकी भरवाना कितना महंगा हो गया है।उन्होंने इसे प्रधानमंत्री जन धन लूट योजना का हिस्सा बताया है। उन्होंने कहा है कि देश में 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की क़ीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. सोमवार यानी 4 अप्रैल, 2022 को पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़ गए. सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में 40-40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.
पिछले दो हफ्तों के दौरान पेट्रोल 8.40 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है. दिल्ली में पेट्रोल की क़ीमत 103.81 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल 95.07 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.
कांग्रेस समेत विपक्षी दल पेट्रोल-डीजल की क़ीमतों और बढ़ती महंगाई को लेकर लगातार सरकार को घेर रहे हैं. पिछले दिनों संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था यूक्रेन पर रूस के हमले की वजह से पेट्रोल-डीजल की क़ीमतें बढ़ रही हैं.
विपक्ष ने उनके इस बयान का कड़ा विरोध किया था और कहा था कि रूस से भारत अपनी ज़रूरत का सिर्फ पाँच फीसदी तेल मंगाता है. इसलिए पेट्रोल-डीजल की बढ़ती क़ीमतों को लेकर रूस-यूक्रेन युद्ध को ज़िम्मेदार ठहराना सही नहीं है.