देश

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के काम में राहुल नहीं करेंगे हस्तक्षेप….पार्टी हित में फैसलों के लिए स्वतंत्र

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – कांग्रेस में शीर्ष नेतृत्व परिवर्तन के बाद संगठन के संचालन में गांधी परिवार की भूमिका को लेकर राजनीतिक गलियारों में चाहे अटकलों का बाजार जारी हो मगर राहुल गांधी ने दो टूक कह दिया है कि वे कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कामकाज में किसी तरह का कोई दखल नहीं देंगे। पार्टी के उच्चपदस्थ सूत्रों के अनुसार राहुल ने खुद मल्लिकार्जुन खड़गे से सीधे शब्दों में संगठन के मामलों में अपनी तरफ से किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं करने की बात कही है। इसका साफ संदेश देने के लिए राहुल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निजी मुलाकात करने से भी परहेज किया है।


समझा जाता है कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करने के अपने इस रुख के जरिये राहुल ने खड़गे को यह स्पष्ट संदेश दे दिया है कि संगठनात्मक और नीतिगत मामलों में पार्टी हित में फैसले करने की उन्हें पूरी आजादी है। सूत्रों के अनुसार राहुल ने खड़गे से यह बात उनके अध्यक्ष पद की कुर्सी संभालने के तत्काल बाद हुई आपसी बातचीत में कही। खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष का उम्मीदवार बनने के साथ ही गांधी परिवार से उनकी निकटता के चलते राजनीतिक गलियारों में उनके ताकतवर होने को लेकर संदेह के सवाल उठाए जाने लगे थे। भाजपा ने तो यहां तक कहा था कि खड़गे रबर स्टांप अध्यक्ष होंगे और कांग्रेस संगठन की असली ताकत गांधी परिवार के हाथों में ही रहेगी।


खड़गे के अध्यक्ष चुने जाने के तत्काल बाद ही राहुल ने सार्वजनिक रूप से बयान दिया था कि अब कांग्रेस के सर्वोच्च आथिरिटी वे (खड़गे) ही हैं। खड़गे के कुर्सी संभालने के बाद राहुल ने हस्तक्षेप नहीं करने का भरोसा देकर इस बारे में दुविधा की स्थिति खत्म कर दी है। भारत जोड़ो यात्रा के दिवाली ब्रेक में पहली बार खड़गे के कुर्सी संभालने के कार्यक्रम के लिए राहुल विशेषष रूप से दिल्ली आए थे।

बताया जाता है कि कांग्रेस के नए शीर्ष नेतृत्व की आथिरिटी पर किसी तरह के संशय के सवाल न उठे इसके मनेजर ही राहुल गांधी ने अशोक गहलोत से निजी मुलाकात नहीं की। जबकि कांग्रेस अध्यक्ष की उम्मीदवारी को लेकर राजस्थान में हुए सियासी उठापटक के बाद गहलोत लगातार गांधी परिवार के साथ आए खिचाव को खत्म करने का प्रयास करने की कोशिश में हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button