छत्तीसगढ़

राहुल की पदयात्रा पर निशाना, विष्णुदेव सरकार को चेताया… एससी एसटी वर्ग लौटेगा पुराने फार्म मे ! पिछले दफा नग्न प्रदर्शन से चौंकाया था..

(दिलीप जगवानी) : अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग अपनी मांगे पूरा कराने लोकसभा चुनाव में दावेदारी करेगा. दोनों ही प्रमुख दलों से निराश इस वर्ग के युवाओं ने मौजूदा सरकार और राहुल गांधी के पदयात्रा पर निशाना साधा. प्रेस कांफ्रेंस मे सदस्यों ने अपनी बात रखी.


पेशे से अधिवक्ता और अनुसूचित जाति वर्ग के प्रखर वक्ता जितेन्द्र बंजारा राजनैतिक दलों के लिए कई बार मुश्किलें पैदा कर चुके हैं. फर्जी जाति प्रमाण पत्र से सरकारी नौकरी हथियाने का आरोप लगाते हुए इस वर्ग के कुछ युवाओं ने पिछली सरकार के कार्यकाल मे विधानसभा रोड पर नग्न प्रदर्शन कर चौंकाया था.

प्रेस क्लब मे प्रेस कांफ्रेंस ले रहे जितेन्द्र बंजारा ने कहा पांच सालों मे काँग्रेस की भूपेश सरकार ने अपना वादा नहीं निभाया. प्रदेश मे फ़र्जी जाती प्रमाण पत्र के जरिए सरकारी पदों पर बैठे 267 दोषियों पर कार्यवाई नहीं की गई, एससी एसटी वर्ग पर अन्याय अत्याचार,  इस वर्ग के युवाओं पर जबरिया दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिया और अब भारत जोड़ने निकले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पदयात्रा से एससी एसटी वर्ग के हितों की रक्षा करने का ढोंग कर रहे है.

अधिवक्ता जितेन्द्र बंजारा ने प्रदेश के मौजूदा विष्णु देव सरकार को सचेत किया है उसका कहना है सभी राजनैतिक पार्टियां स्वार्थी है. इस लिए भाजपा ने जिस तरह से विपक्षी भूमिका निभायी  है उसी तरह अब अपने शासन मे उनकी समस्याएं दूर कर  लंबित मांगें पूरा करे.


एक सवाल के जवाब में जितेंद्र बंजारा ने कहा चुनाव बहिष्कार करने के बजाय राजनीतिक दलों को सबक सिखाने sc st वर्ग से योग्य युवाओं को निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर जाएगा क्योंकि अपना हक अधिकार पाने यह रास्ता ज्यादा बेहतर होगा. उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारी की जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button