सिविल लाइन पुलिस की कार्रवाई, जुए के फड़ पर मारा छापा…
बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सात जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई तालापारा इलाके में की गई, जहां कादिर के मकान के पास जुए का फड़ सजा हुआ था।
पुलिस को मिली बड़ी सफलता
मिली जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली थी कि तालापारा में जुए का अड्डा चल रहा है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर छापा मारा और सात लोगों को गिरफ्तार किया। मौके से 16,100 रुपये नगद भी जब्त किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने सभी आरोपियों को थाने ले जाकर जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम और पते इस प्रकार हैं:
1. शेख जुनैद, उम्र 23, अनुरागी मस्जिद तालापारा
2. इशाद अहमद, उम्र 28, फैजनगर तालापारा
3. नसीम अली, उम्र 32, तैबा चौक तालापारा
4. इम्तियाज कुरैशी, उम्र 40, तालापारा
5. सरफराज कुरैशी, उम्र 28, तालापारा
6. मोहम्मद शमी उल, उम्र 40, खानबाड़ी तालापारा
7. गुड्डू कुरैशी, उम्र 48, तालापारा
राजनीतिक दल से जुड़े नेता भी पकड़े गए
इसके अलावा, पुलिस ने छत्तीसगढ़ भवन में भी कार्रवाई करते हुए कुछ नेताओं को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार, ये नेता वहां शराब पार्टी कर रहे थे। पुलिस ने इन्हें भी हिरासत में लिया है और इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।