छत्तीसगढ़

रायगढ़ की विधि 12वीं टॉपर दसवीं की मेरिट सूची में जशपुर जिले के विद्यार्थियों का दबदबा


(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए राजधानी रायपुर से स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने रिजल्ट की घोषणा की. इसके अलावा मेरिट सूची जारी करते हुए राज्य के मेधावी विद्यार्थियों को सफ़लता पर बधाई दी.12वीं क्लास की छात्रा व पुसौर रायगढ़ की विधि भोसले ने 98.20 अंक लेकर पूरे प्रदेश में टॉप किया है. जबकि शक्ति जांजगीर के विवेक अग्रवाल 97.40 अंक लेकर दूसरे स्थान पर और दुर्ग के रितेश कुमार 96.80 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे हैं.

इसी तरह दसवीं की मेरिट सूची जारी की गई है जिसमें जशपुर जिले के विद्यार्थियों ने टॉप टेन की लिस्ट मे धाक जमाया है. जशपुर के राहुल यादव सर्वाधिक 98.83 अंक के साथ टॉप पर है जबकि जशपुर जिले के ही सिकंदर यादव 97.67 के साथ दूसरे स्थान पर रहे और इसी जिले की पिंकी यादव 98.17 और सूरज पैकरा 98.17 प्रतिशत अंक लेकर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे. 10वीं और 12वीं की मेरिट सूची में आश्चर्यजनक ढंग से बिलासपुर जिले के किसी भी विद्यार्थी को जगह नहीं मिली है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button