बापू उपनगर के 300 परिवारों को, रेलवे ने दिया घर खाली करने का नोटिस….
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – रेलवे ने बापू उपनगर में रहने वाले लगभग तीन सौ तीस परिवारों को कब्जा खाली करने का नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि रेलवे की भूमि से सात दिनों के भीतर अवैध रूप से कब्जा खाली करे नही तो उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।
रेलवे परिक्षेत्र स्थित बापू उपनगर में पिछले 50 वर्षों से हजारों परिवार निवासरत है। यहां रेलवे के कई क्वार्टर भी बने हुए हैं जहां चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी निवास करते हैं। इसके साथ ही खाली जगह पर रेलवे व निगम में सफाई करने वाले कर्मचारी स्थाई रूप से मकान बनाकर निवास कर रहे हैं। रेलवे ने अवैध कब्जा करने वालों को नोटिस जारी कर 7 दिनों के भीतर रेलवे की भूमि खाली करने का निर्देश दिया है। नोटिस में लिखा गया है कि यदि समय अवधि पर रेलवे की भूमि खाली नहीं की गई तो उनके द्वारा उचित कार्यवाही की जाएगी। 300 परिवारों को यह नोटिस जारी किया गया है। यहां निवासरत लोगों का कहना है कि नगर निगम द्वारा उनसे उन्हें आवास दिलाने के नाम पर फॉर्म तो भरा लिया गया हैं लेकिन तब तक आवास उपलब्ध नहीं कराया गया है।उन्होंने रेल प्रशासन से आग्रह किया है कि जिला और निगम प्रशासन द्वारा आवास उपलब्ध कराने के बाद रेलवे की जमीन से कब्जा हटाने की कार्यवाई करें।
समय समय पर रेलवे अपनी भूमि से बेज़ाक़ब्जधारियों को हटाता आ रहा है। वर्तमान में कासिम पारा से लेकर चुचुहियापारा तक एक नई सड़क बनाई जाने वाली है। जिसमें यहां के कब्जाधारी आड़े आ रहे हैं।यही कारण है कि रेलवे ने इन्हें नोटिस जारी किया है। रेलवे के इस फरमान के बाद वार्ड वासियों में भय के साथ खासा आक्रोश है।