रेलवे मजिस्ट्रेट के औचक निरीक्षण से स्टेशन में हड़कंप….
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – विशेष रेलवे मजिस्ट्रेट पवन कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को जोनल स्टेशन और यहां से गुजरने वाली ट्रेनों की औचक जांच की। इस जांच से स्टेशन में हड़कंप की स्थिति थी। जेडी पैसेंजर में उन्होंने यात्रियों का टिकट देखा। जिनके पास टिकट नहीं थे, उन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
मंगलवार को विशेष रेलवे मजिस्ट्रेट ने बिलासपुर स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। उनकी जांच की पहले से सूचना नहीं थी। यही वजह है कि जब स्टेशन पहुंचकर जांच करने लगे तो सबसे पहले जीआरपी व आरपीएफ सकते में आई। दोनों के अधिकारी व स्टाफ हड़बड़ाते हुए पहुंचे। उन्होंने जांच की शुरुआत की। उस समय जेडी पैसेंजर ट्रेन खड़ी थी। वे एक कोच में पहुंचें और कुछ यात्रियों को टिकट दिखाने के लिए कहा। इस बीच कई यात्री ऐसे थे, जिनके पास टिकट नहीं था। वह बिना टिकट यात्रा कर रहे थे। इतना ही नहीं कुछ यात्री ऐसे , जो बिना अनुमति लगेज लेकर परिवहन कर रहे थे। जबकि नियमानुसार उन्हें इन सामानों का परिवहन करने के लिए बुकिंग करानी चाहिए। लिहाजा उन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिए। प्लेटफार्म एक के अलावा दो व तीन में जांच की। विशेष रेलवे मजिस्ट्रेट ने स्टाल के अलावा जन आहार केंद्र व कमसम फूड भी देखा। स्टाल में जब वे पैकेट बंद सामानों का रेट और कितने की कीमत बेचते हैं, इस संबंध में जानकारी ली तो स्टाल संचालकों के पसीने छूटने लगे थे।
इसके अलावा स्टेशन की सफाई व्यवस्था के अलावा स्टालों में पहुंचकर सामानों का रेट देखा। इसके अलावा यात्रियों से भी यह जानकारी ली की, स्टाल संचालक ओवरचार्जिंग तो नहीं कर रहे हैं। उन्होंने स्टाल के कर्मचारियों को सख्त निर्देश की सामान प्रिंट रेट से अधिक में नहीं बेचना है। इसके अलावा पैकेट बंद सामानों के बनने की अवधि आदि भी बारीकी से परखी। सफाई का भी जायजा लिया। इसके अलाव यात्रियों से जुड़ी अन्य सुविधाओं का भी देखा।
कैमरामैन जयेंद्र गोले के साथ भूपेंद्र सिंह राठौर की रिपोर्ट