छत्तीसगढ़

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा की गई टिकट दलालों पर कार्रवाई..

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर  : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को टिकट काउण्टरों में लगने वाली कतारों से निजात दिलाने, शीघ्र टिकट उपलव्ध कराने एवं कैशलेस प्रणाली को बढावा देने, आईआरसीटीसी के माध्यम से घर बैठे पर्सनल आईडी से स्वयं की आरक्षित यात्रा टिकट बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है ।

इस सुविधा को लाभ में बदलने हेतु कुछ लोगों द्वारा विशेषकर त्यौहारी सीजन, समर वेकेशन के दौरान अपने पर्सनल आईडी से रेल यात्रा टिकट बनाकर अधिक मूल्य में बेचे जाने अथवा अवैध टिकटिंग की सूचनाएँ मिलती रहती है।

ऐसी घटनाओं पर निगरानी रखने व अवैध व्यापार करने वाले टिकट दलालों पर नकेल कसने बावत महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में बिलासपुर मंडल के सभी आरपीएफ पोस्ट प्रभारियों द्वारा नियमित रूप से अभियान चलाकर अवैध टिकट दलालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है ।

इस क्रम में दिनांक 11.05.2024 को बिलासपुर मंडल के विभिन्न आरपीएफ पोस्टों द्वारा कार्यवाही करते हुये 09 अवैध रूप से रेल यात्रा टिकटों का व्यापार करने वालों के विरुद्ध रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय है कि रेसुब बिलासपुर मंडल द्वारा वर्ष 2023 में अवैध रूप से रेल यात्रा टिकटों का व्यापार करने वालों कुल 111 के विरुद्ध कार्यवाही की गई थी ।

साथ ही वर्ष-2024 में अब तक कुल 46 मामलो में 773 यात्रा टिकटों (कीमत 884809.00) रूपये की जप्ती कर कुल 46 आरोपियों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की गई है  यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button