बिलासपुर

तेज हवा में उड़ा रेलवे स्टेशन का शेड….यात्रियों को हो रही परेशानी, जिम्मेदार अधिकारियों का इस ओर ध्यान नही

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – अचानक मौसम में आए रुख से तेज हवाएं चलीं और बारिश हुई। तेज हवाओ के चलते बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 – 5 का टीनशेड का एक बड़ा हिस्सा उखड़ कर फेंका गया। जिसे दुबारा लगाने की ओर रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान नही जा रहा है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जोनल स्टेशन में हाल ही में आए अंधर के चलते रेलवे को कई नुकसान उठाना पड़ा है। अचानक मौसम का मिजाज बदलने से हड़कम्प मच गया,तेज आंधी-तूफान के चलते रेलवे स्टेशन में काफी नुकसान पहुंचा है। प्लेटफार्म नंबर 4-5 पर तेज हवा के चलते यहां लगा टिन का शेड उड़ गया है हावड़ा अंतिम छोर के फुटओवर ब्रिज के पास यह नुकसान देखने को मिल रहा है।

गनीमत रही कि जिस समय यह हादसा हुआ उसे समय इस प्लेटफार्म पर यात्रियों की संख्या काफी कम थी।लेकिन जिस जगह पर से शेड उड़ा है उसके जस्ट नीचे फूड कॉर्नर का एक स्टाल है। अब बारिश हो रही है तो यात्री और उनके सामानों पर यहां से सीधा पानी पड़ रहा है जिसके चलते यात्री अपना सामान लेकर इधर-उधर भागते नजर आते हैं।

इस तेज आंधी ने रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग की कार्यप्रणाली की पोल भी खोल कर रख दी है।जोनल रेलवे स्टेशन की छतेें तो सूखे पत्तों की तरह उड़ रही थी, जिसने गुणवत्ताहीन किये गये निर्माण कार्यों की पोल खोलकर रख दी है. यह तो यात्रियों का सौभाग्य रहा कि किसी तरह का नुकसान यात्रियों को नहीं हुआ, केवल रेल संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचने की खबर है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button