(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार कुछ गाड़ियो को रद्द किया जा रहा है । इस के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसका विवरण इस प्रकार हैः-
*रद्द होने वाली एक्सप्रेस गाडियां*
1) दिनांक 05 से 24 मई, 2022 तक बिलासपुर एवं भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
2) दिनांक 05 से 23 मई, 2022 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर –रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
03) दिनांक 06 से 24 मई, 2022 तक रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा – बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
04) दिनांक 05 से 23 मई, 2022 तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265 जबलपुर- अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
05) दिनांक 06 से 24 मई, 2022 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
06) दिनांक 09 एवं 16 मई, 2022 को नांदेड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12767 नांदेड- – संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
07) दिनांक 11 एवं 18 मई, 2022 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12768 संतरागाछी- नांदेड एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
08) दिनांक 11 एवं 18 मई, 2022 को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति – संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
09) दिनांक 12 एवं 19 मई, 2022 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
*रद्द होने वाली मेमू गाडियां*
01) दिनांक 05 से 24 मई, 2022 तक बिलासपुर एवं रायगढ़ रवाना होने वाली गाडी संख्या 08738/08737 बिलासपुर –रायगढ़ – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
02) दिनांक 05 से 24 मई, 2022 तक बिलासपुर एवं शहडोल रवाना होने वाली गाडी संख्या 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
03) दिनांक 05 से 24 मई, 2022 तक रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08705 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
04) दिनांक 05 से 24 मई, 2022 तक डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08706 डोंगरगढ़- रायपुर- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
05) दिनांक 05 से 23 मई, 2022 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08709 रायपुर – डोंगरगढ़- मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
06) दिनांक 06 से 24 मई, 2022 को डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08709 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
07) दिनांक 05 से 24 मई, 2022 तक इतवारी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08754 इतवारी – रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
08) दिनांक 05 से 24 मई, 2022 तक रामटेक से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08755 रामटेक- नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
वहीं रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये टाटानगर-इतवारी-टाटानगर के मध्य दैनिक एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन प्रारम्भ किया जा रहा है । गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर-इतवारी दिनांक 05 मई 2022 से तथा गाड़ी संख्या 18110 इतवारी-टाटानगर दिनांक 07 मई 2022 से प्रतिदिन चलेगी ।
गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस टाटानगर से प्रतिदिन प्रातः 09.10 बजे रवाना होगी तथा दूसरे दिन प्रातः 04.45 बजे इतवारी पहुंचेगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस इतवारी से प्रतिदिन रात्रि 00.05 बजे रवाना होगी तथा शाम 19.40 बजे टाटानगर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 05 सामान्य, 02 चेयरकार, 03 स्लीपर, 02 एसी-III, 02 पार्सल यान तथा 02 एसएलआर/डी सहित कुल 16 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।
साथ ही साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 18477/18478 पूरी-योगनगरी-पूरी उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर रेल मण्डल के ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशन में दिनांक 04 मई , 2022 से ठहराव की सुविधा प्रदान की जा रही है ।
दिनांक 04 मई को पूरी से चलने वाली 18477 पूरी-योगनगरी उत्कल ट्रेन ब्रजराजनगर स्टेशन मे 11.00 बजे पहुचकर 11.02 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 05 मई को योगनगरी से चलने वा18478 योगनगरी-पूरी उत्कल ट्रेन ब्रजराजनगर स्टेशन मे 12.40 बजे पहुचकर 12.42 बजे रवाना होगी ।