स्टेशन और यात्रियों की सुरक्षा की रेलवे को आई याद, अत्याधुनिक स्कैनर से की जा रही लगेज की जांच..
(भूपेंद्र सिंह राठौर के साथ जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 3 पर एक साल पहले खराब हुए स्कैनर मशीन के कारण यात्रियों के सामानो की जांच बंद हो गई थी।
इस वजह से स्टेशन औऱ यहाँ यात्रियों कि सुरक्षा पर अनजान खतरा मंडरा रहा था. सवाल ज़ब बार बार किया जाने लगा तब रेलवे प्रशासन ने अत्याधुनिक तकनीक वाली नई लगेज स्कैनर मशीन यहां लगाया है।
इस मशीन की मदद से यात्रियों के सामानों की जांच तेजी से और सटीक तरीके से की जा रही है, जिससे सुरक्षा मानकों में सुधार आया है। नए स्कैनर से अब यात्रियों के सामानों जाँच करने से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत माना जा रहा है।
आरपीएफ के जवानों को इस नई मशीन के संचालन का तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया गया है जवानों द्वारा यात्रियों के सामान की जांच सावधानीपूर्वक की जा रही है ताकि स्टेशन कि सुरक्षा के मापदंडों का पालन सुनिश्चित हो सके।
बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर नई लगेज स्कैनर मशीन के लगने से न केवल सुरक्षा में सुधार हुआ है, बल्कि आरपीएफ के जवानों को भी काम में सहूलियत मिली है। यात्रियों की सुरक्षा को रेलवे के कदम का काफ़ी अरसे से इंतजार किया जा रहा था ।