रेलवे ने बच्चों के लिए लगाया, तीरंदाजी प्रशिक्षण केम्प
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – रेलवे ने बच्चों के लिए तीरंदाजी प्रशिक्षण कैम्प लगाया है. जहां विश्व स्तरीय महिला खिलाड़ी आर्चरी से उनका परिचय करा रही है. इस खेल को विकसित कर नए खिलाड़ी तैयार करना कैम्प का मकसद है.
आधुनिक तीर कमान यानी आर्चरी पर लक्ष्य साधना कठिन काम है परंतु य़ह बचपन से सिखाया जाए तो आगे चलकर वह तीरंदाज बन सकते है. इस मकसद से रेलवे ने तीरंदाजी प्रशिक्षण कैंप लगाया है जहां 12 बालक बालिकाएं टारगेट पर निशाना साधना सीख रहे हैं.
इनकी प्रशिक्षक विश्व स्तरीय तीरंदाज टी साकरो राव ने बताया एसईसीआर का उद्देश्य है तीरंदाजी के क्षेत्र में नई पौध तैयार की जाए जिससे रेलवे ही नहीं प्रदेश और देश का नाम विश्व स्तर पर इस खेल से भी पहचाना जाए. इस खेल की बारीकियां सीख रहे बच्चों मे उत्साह है.
इन्हें हाल ही में भारतीय रेलवे आर्चरी गर्ल्स टीम का कोच बनाया है. एशियन सिल्वर मेडलिस्ट टी साकरो राव बच्चों की लगन देख आशान्वित है उन्हें भरोसा है कि कड़ी मेहनत और धैर्य से सीखकर बच्चे तीरंदाजी के अच्छे खिलाड़ी बन सकते हैं. 15 जून तक प्रशिक्षण कैम्प चलाया जाएगा.