टूर्नामेंट का विजेता बना रायपुर सेंट्रल,तीन विकेट से कोरबा (पूर्व) को हराया…..विद्युत कंपनी अंतरक्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : बिलासपुर। विद्युत कंपनी अंतरक्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में रविवार को रायपुर सेंट्रल ने कोरबा (पूर्व) की टीम को तीन विकेट से मात देकर जीत का सेहरा अपने सिर पर बांध लिया। टूर्नामेंट जीतने के बाद खिलाड़ियों की खुशी देखते बन रही थी। सभी खिलाड़ी उत्साह से झूम उठे। विजेता टीम को मुख्य अभियंता ए.के.धर एवं द.पू.म.रेल्वेे के वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर हिमांशु जैन ने ट्रॉफी सौंपी। इस अवसर पर हौसला आफजाई के लिए अधीक्षण अभियंता ए.के.लखेरा, जी.पी.सोनवानी, अमर चौधरी, सुरेश जांगड़े, वाय.के.मनहर एवं कार्यपालन अभियंता राजेश कुमार चौहान, एच.के.मंगेशकर, सी.एम.कुमार, हेमंत चंद्रा, पी.व्ही.एस.राजकुमार, मकेश्वर साय केन्द्रीय पर्यवेक्षक वीरेन्द्र पाठक तथा प्रकाशन अधिकारी मुकेश माथुर उपस्थित रहे।
आज हुए फाइनल मुकाबले में कोरबा पूर्व ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की। कोरबा पूर्व ने 20 ओवर में 148 रनों का लक्ष्य दिया। कोरबा टीम के बल्लेबाज सुधेश्वर देवांगन ने 56 एवं संदीप बघेल ने 25 रनों का योगदान दिया। रायपुर के खिलाड़ी प्रेम दौरया ने 2 विकेट लिए। 149 रन के लक्ष्य को लेकर रायपुर सेंट्रल की टीम मैदान पर उतरी। टीम ने अच्छी पारी खेलते हुए 19 वें ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। रायपुर सेंट्रल ने कोरबा पूर्व की टीम को 3 विकेट से हरा दिया।फाइनल मुकाबले में विश्वास वैष्णव ने 30 रन एवं ऐश्वर्य पाठक ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुये 14 गेंद में 40 रनों की पारी खेली। बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का खिताब रायपुर सेंट्रल से रोहित वर्मा को मिला। बेस्ट बल्लेबाज का खिताब रायपुर के सेंट्रल के विश्वास वैष्णव को दिया गया। बेस्ट बॉलर रोहित वर्मा बने। बेस्ट फील्डर का पुरस्कार रायपुर टीम के महेश ठाकुर को दिया गया। बेस्ट विकेटकीपर का खिताब रायपुर टीम के ऐश्वर्य पाठक को दिया गया।