छत्तीसगढ़

रायपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता- फर्जी कॉल सेंटर के जरिए देशभर में करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले दिल्ली गिरोह का हुआ भंडाफोड़, 5 पुरुष और 3 महिला सहित आठ आरोपी गिरफ्तार, कंप्यूटर,लैपटॉप मोबाइल, टेबलेट जब्त, लोन देने के नाम पर करते थे ठगी

(शशि कोन्हेर) : रायपुर पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर संचालित कर देशभर में करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय दिल्ली गिरोह का भंडाफोड़ कर उसके 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में 5 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं। इस गिरोह के द्वारा लोन उपलब्ध कराने का झांसा देकर लंबी ठगी की जा रही है। इनका भंडाफोड़ रायपुर के तेलीबांधा क्षेत्र के निवासी अंसारी की रिपोर्ट पर हुआ है। इन्होंने महफूज अंसारी को लोन उपलब्ध कराने का झांसा देकर अपना शिकार बनाया और उससे 25 लाख 84 हजार 681 रुपए की ठगी की। आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाया गया है।

इनके द्वारा देशभर में लोगों को अपना शिकार बनाते हुए लोन उपलब्ध कराने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी की गई है। आरोपियों के कब्जे से पांच कंप्यूटर सिस्टम दो लैपटॉप 20 मोबाइल एक टेबलेट 10 मोबाइल नंबर और लागबुक डायरी सुमित कुल 5 लाख रुपए कीमत का सामान जप्त कर रायपुर लाया गया है। रायपुर में उनके साथ ठगी की अन्य घटनाओं के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों में यश वर्मा पिता अमित कुमार उत्तम नगर दिल्ली अभिषेक कुमार झा पिता बिंदेश्वर झा सोनिया विहार दिल्ली रंजीता यादव पिता सिंहासन यादव थाना मायापुरी दिल्ली दिव्य गुप्ता पिता स्वर्गीय नवीन कुमार गुप्ता थाना केशव पुरम दिल्ली रुचि वर्मा पिता प्रेमलाल वर्मा पटेल नगर दिल्ली निशा कुमार पिता राम नरेश ठाकुर प्रेम नगर थाना पटेल नगर दिल्ली बृजेश कुमार पिता पारसनाथ निवासी सागरपुर दिल्ली और सनी कुमार पिता धर्मेंद्र कुमार सागरपुर थाना दिल्ली शामिल है।

इन आरोपियों के खिलाफ टिकरापारा रायपुर में रहने वाले महफूज अंसारी ने तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह भिलाई स्टील प्लांट में लाइजनिंग का काम करता है। उसके साथ आरोपियों के द्वारा लोन देने के नाम पर 25 लाख 84 हजार 681 रुपय की ठगी की गई। इस मामले में पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक माहेश्वरी नगर पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र चतुर्वेदी उप पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री दिनेश सिन्हा और थाना प्रभारी तेलीबांधा तथा प्रभारी एंटी क्राइम एंड फाइबर यूनिट के मार्गदर्शन में सॉरी कार्रवाई कर सभी आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर रायपुर ले आया गया है। इस मामले में निरीक्षक उमेंद्र टंडन एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के निरीक्षक गौरव तिवारी प्रधान आरक्षक महेंद्र राजपूत चिंतामणि साहू रवि कांत पांडे मोहम्मद सुल्तान गुरुदयाल सिंह संतोष दुबे आरक्षक राकेश पांडे नितेश राजपूत रवि प्रभाकर महिला आरक्षक बसंती मौर्य करुणा वर्मा और थाना कोतवाली से उपनिरीक्षक दिव्या शर्मा तथा थाना न्यू राजेंद्र नगर से महिला आरक्षक सरला राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button