छत्तीसगढ़
रायपुर पुलिस ने बुजुर्ग दंपत्ति का पासपोर्ट बनाने में की मदद
(शशि कोन्हेर) : रायपुर पुलिस ने पासपोर्ट गुम हो जाने से परेशान एक बुजुर्ग व्यक्ति और उसकी पत्नी की, नया पासपोर्ट बनाने में मदद कर एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है। ब्राह्मणपारा निवासी श्री अशोक शर्मा और उनकी पत्नी का पासपोर्ट गुम हो गया था। उन्हें अपने पुत्र के पास विदेश जाने के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता थी।
उनके द्वारा पुत्र एवं पुत्री के विदेश में होने से पासपोर्ट बनवाने के लिए पुलिस से मदद की मांग की गई। तब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार श्री मयंक गुर्जर नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक रायपुर के मार्गदर्शन में पासपोर्ट बनाने की सभी जटिलताओं को पूर्ण कर बुजुर्ग दंपत्ति का पासपोर्ट बनाकर उन्हें सौंपा गया।
इस कार्य से पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया जिसकी सभी सराहना कर रहे हैं।