मोदी राज में आम जनता की आवाज उठाना अथवा भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना गुनाह हो गया है : शैलजा, (छत्तीसगढ़ प्रभारी कांग्रेस)
(शशि कोन्हेर) : रायपुर – कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री राधे आज राजधानी रायपुर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में आज आम आदमी की आवाज उठाना, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना गुनाह हो गया है। उन्होंने कहा कि देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष 4 बार के सांसद राहुल गांधी जब संसद के अंदर बात करते है तो उनको बोलने नहीं दिया जाता, उनका माइक बंद कर दिया जाता है, सत्तारूढ़ दल के सांसद बहुमत के अतिवादी चरित्र का प्रदर्शन करते हुये संसद की कार्यवाही नहीं चलने देते है।
केंद्रीय मंत्री अपने पद की गरिमा को तार-तार करते हुये अनर्गल बयाबाजी करते है और जब इन सबसे भी राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी और विपक्ष की आवाज को नहीं दबा पाते तो एक और षड़यंत्र रचा जाता है। उन्होंने वर्तमान में राष्ट्रीय राजनीति में चल रहे परिदृश्य पर चर्चा करते हुए विस्तार से अडाणी पर राहुल गांधी के द्वारा लगाए गए आरोपों और सूरत कोर्ट से हुई सजा के आधार पर कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने तक एक-एक बात की जानकारी पत्रकारों के सामने तर्कसंगत रूप में रखी। उन्होंने आरोप दोहराया कि संसद से अपात्र घोषित करते ही आवास खाली करने के लिए ताबड़तोड़ जारी की गई नोटिस साफ इशारा कर रही है कि सारा कुछ सोची-समझी योजना के तहत किया जा रहा है।
पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री टी.एस. सिंहदेव, मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम, मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा उपस्थित थे।