राज ठाकरे ने दी चेतावनी…… मस्जिदों में बजने वाले लाउडस्पीकर बंद करें…ऐसा नहीं करने पर वे…!
(शशि कोन्हेर) : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष श्री राज ठाकरे ने शनिवार को राज्य सरकार को मस्जिदों में बजने वाले लाउडस्पीकर को लेकर चेतावनी दी है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को मांग की है कि मस्जिदों के लाउडस्पीकर बंद किए जाने चाहिए। अगर जल्द ही ऐसा नहीं होता है तो वे भी लाऊड स्पीकर तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजवायेंगे। मुंबई में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी तेज आवाज में क्यों बजाया जाते हैं। अगर इसे नहीं रोका गया तो मस्जिदों के बाहर लाउड स्पीकर पर उससे अधिक तेज आवाज में “हनुमान चालीसा” बजाया जाएगा। श्री राज ठाकरे ने आगे कहा कि वे किसी धर्म विशेष की प्रार्थना के खिलाफ नहीं हैं। लेकिन उन्हें सिर्फ अपने धर्म पर ही गर्व है। राज ठाकरे का बयान ऐसे समय में आया है जब मुस्लिम समुदाय का सबसे पार्क माने जाने वाला महिना रमजान शुरू हो चुका है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर भी हमला बोला है। उन्होंने शरद पवार पर समय समय पर जाति का मुद्दा उठाने और समाज को बांटने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने भाषण में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और अपने भाई उद्धव ठाकरे पर भी कई तरह से कटाक्ष किए हैं।