राजीव शुक्ला पहुंचे विधायकों से मिलने मेफेयर रिसार्ट
(शशि कोन्हेर) : कांग्रेस आलाकमान का विश्वसनीय सिपहसलाहकार और हाल में छत्तीसगढ़ से निर्वाचित राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला दिल्ली से आज रायपुर पहुंचे और विमानतल से सीधे मेफेयर रिसार्ट,जहां कांग्रेस ने हरियाणा के विधायकों को ठहरा रखा है। वोटों के समीकरण के हिसाब से चुनाव में पेंच फंस गया है और इसीलिए बड़ी जिम्मेदारी राजीव शुक्ला और राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांगे्रस आलाकमान ने सौंपी है।
वहां से राज्यसभा प्रत्याशी अजय माकन और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्दर सिंह हुड्डा भी रिसार्ट में रूके हुए हैं,संभवत: आज रात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ संयुक्त बैठक हो सकती है और रणनीति तैयार की जायेगी कि कैसे अंतिम रूप से जीत तय की जाये। इससे पहले रेवाड़ी के विधायक चिरंजीव राव और संधौरा यमुनानगर की विधायक यमुना बाला भी रायपुर पहुंची।
कुल 29 विधायक अब रायपुर में मौजूद हैं। जबकि कांग्रेस के विधायकों की संख्या वहां 31 और जीत के लिए उन्हे 31 वोटों की जरूरत भी है।
इधर छत्तीसगढ़ से नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान हरियाणा राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार की जीत का दावा किया। उन्होंंने हरियाणा राज्यसभा चुनाव में जीत के लिए विधायकों की संख्या पर्याप्त है। शुक्ला ने कहा, रायपुर में हरियाणा के विधायकों का प्रशिक्षण चल रहा है।