छत्तीसगढ़

राजेश सिंह ने किया सवाल-तिलक नगर के कोन्हेर गार्डन को किसके आदेश पर धरना स्थल बना दिया गया… (महापौर भी कर चुके हैं विरोध) और…

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। नगर निगम में उप नेता प्रतिपक्ष और तिलक नगर वार्ड के पार्षद श्री राजेश सिंह ने निगम में प्रस्तावित आम सभा के लिए दो प्रश्न पूछे हैं। मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने पहला सवाल यह किया है कि अरपा तट संवर्धन योजना के बारे में बार-बार विस्तृत जानकारी मांगने पर भी क्यों नहीं दी जा रही है..? उन्होंने पूछा है कि इस योजना के अंतर्गत नाले नालियों का पानी सीवरेज के ट्रीटमेंट प्लांट में कैसे डाला जाएगा..?

साथ ही उन्होंने यह भी पूछा है कि दानदाता स्वर्गीय श्री राजेश्वर राव कोन्हेर द्वारा बच्चों बुजुर्गों और सरोवर के उपयोग के लिए उपलब्ध कराए गए कोन्हेर उद्यान को किसके आदेश पर धरना स्थल बना दिया गया है..?

तिलक नगर के कोन्हेर गार्डन को एसडीएम बिलासपुर द्वारा विवेकहीन  ढंग से धरना प्रदर्शन वाले को प्रदान किया जा रहा है जिससे यह गार्डन और इसकी सुंदरता नष्ट हो रही है। विडंबना यह है कि वार्ड पार्षद द्वारा स्वयं और नगर निगम के महापौर श्री रामचरण यादव द्वारा इसका विरोध किए जाने के बावजूद किसके आदेश पर और किस नियम कानून के तहत यह उद्यान धरना प्रदर्शन स्थल के रूप में बदला जा रहा है यह समझ से परे है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button