राजनांदगांव पुलिस ने पकड़ा 1 लाख 83 हजार का जुआ….
(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के मार्गदर्शन पर जिले में जुआ/सट्टा के खिलाफ रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 25 मई को मुखबीर द्वारा थाना लालबाग थाना क्षेत्रन्तर्गत ट्रान्सपोर्ट नगर, पेन्ड्री में रूपये पैसों का दाव लगाकर जुआ खेलने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी लालबाग जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में थाना लालबाग पुलिस स्टाफ एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम दिनांक 25 मई के करीबन रात्रि 10 बजे ट्रान्सपोर्ट नगर पहुंची जहां झाडियों के बीच जुआ खेल रहे लोगों की घेराबंदी कर जुआ रेड कार्यवाही की गई।
रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी उमेश साहू पिता निर्भय साहू सुरेश तिवारी पिता शिवा तिवारी , राज साहू पिता ताम्रध्वज साहू , मोहम्मद खालीद पिता मोहम्मद गुफरान चारो आरोपियों के कब्जे से मौके पर नगदी रकम 1,83,000/- रूपये, (एक लाख तिरासी हजार रूपये) एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है, जिन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इस जुआ रेड कार्यवाही में आरोपियों के चेहरे न दिखाते हुए सिर्फ नोट की फोटो जारी करना कई संदेहों को जन्म देता है।
पुलिस से इनके कुछ खास संबंध हैं क्या ? यह लालबाग पुलिस ही बेहतर बता सकेगी, 25 मई की रात की घटना को 26 मई की शाम DSR में डाला गया, वरिष्ठ अधिकारी कृपया ध्यान देंगे।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी, स्टाफ सहित सायबर सेल की सराहनीय भूमिका रही।