देश

राज्यसभा ब्रेकिंग : कर्नाटक में भाजपा ने 3 सीटों पर किया कब्जा

कर्नाटक की चार राज्यसभा सीटों  के लिए शुक्रवार को मतदान हुए. देर शाम मतगणना हुई और इसके बाद चुनाव परिणाम घोषित किए. कर्नाटक राज्यसभा चुनाव में बीजेपी का हल्ला बोल रहा. पार्टी ने 4 सीटों में से 3 सीटों पर दर्ज की।

1 सीट कांग्रेस के पाले में गई. वहीं पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जेडीएस का खाता भी नहीं खुल पाया. कर्नाटक में जीत हासिल करने वालों में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी रहीं.

बीजेपी से जीतने वालों में वित्त मंत्री के अतिरिक्त अभिनेता-नेता जग्गेश और लहर सिंह सिरोया हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री ने जीत के बाद अपने संबोधन में पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा और कर्नाटक की जनता का आभार व्यक्त किया.

केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि मैं उस आशीर्वाद का शुक्रिया करती हूं जो पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने हमेशा मुझे दिया. केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि मैं हर विधायक और उनके माध्यम से कर्नाटक के लोगों को उनकी सेवा करने के लिए दूसरा मौका देने के लिए धन्यवाद देती हूं. उन्होंने कहा कि मैं भाजपा कर्नाटक इकाई और प्रत्येक कार्यकर्ता को धन्यवाद देती हूं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button