(रायपुर ब्यूरो) रक्षाबंधन का त्यौहार, भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक, इस बार केंद्रीय जेल में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है।
आज जेल परिसर के बाहर बड़ी संख्या में बहनों की भीड़ जमा हो गई है, जिन्होंने अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।
सुरक्षा के मद्देनज़र, बहनों को केवल राखी ही जेल के अंदर ले जाने की अनुमति दी गई है। अन्य कोई भी सामग्री अंदर ले जाने पर प्रतिबंध है।
राखी बांधने के लिए सुबह 8 बजे से शाम 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इस दौरान, बहनें अपने भाइयों के साथ समय बिता सकती हैं और उन्हें राखी बांध सकती हैं।
जेल प्रबंधन ने सभी आवश्यक सामग्री की व्यवस्था खुद की है, ताकि बहनों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
यह रक्षाबंधन, भाई-बहन के प्रेम की एक अनोखी मिसाल बनकर उभरा है, जो इस कठिन परिस्थिति में भी अपने रिश्ते की डोर को और भी मजबूत कर रहा है।