नर्मदांचल के रक्त वीर रहे राकेश कुमार साहू को दिया महामहिम राज्यपाल महोदया ने सम्मान…..
(सुहैल आलम) : गौरेला पेंड्रा मरवाही – विश्व रक्तदान दिवस के शुभ अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा राजधानी रायपुर राजभवन में रक्त वीरों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य के नवनिर्मित जिला-: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के स्वास्थ्य विभाग के तहत कार्यरत जिला सलाहकार श्री राकेश कुमार साहू जी मूल निवास एनटीपीसी सीपत बिलासपुर को छत्तीसगढ़ राज्यपाल महामहिम सुश्री अनुसुइया उइके के द्वारा छत्तीसगढ़ पारंपरिक स्मृति चिन्ह एवं स्वहस्ताक्षरकृत प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिला सलाहकार श्री राकेश कुमार साहू ने इस युवावस्था में 22 बार रक्तदान कर स्वयं रक्तवीर बन गए हैं, श्री राकेश कुमार साहू बचपन से ही “देश सेवा-जन सेवा” के लिए तत्पर रहते थे! जिसके फलस्वरूप उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवा देना सुनिश्चित किया। नर्मदांचल क्षेत्र में आने के पश्चात उनके सामने लोगों में फैले हुए सिकल सेल, एनीमा, गर्भावस्था के दौरान एनिमा से मृत्यु जैसी स्थितियों को देखकर उनका मन व्यथित हो उठता था। जिसके लिए उन्होंने स्वयं को तैयार कर आमजन के जीवन में जीवन ज्योति जलाने के लिए रक्तदान करना प्रारंभ किया, जिससे उनको भी स्वयं स्वास्थ्य लाभ की अनुभूति होने लगी, और आज वह 22 बार रक्तदान कर स्वयं रक्तवीर बनकर अपने उर्जात्मक क्रियाशीलता कर्म से युवाओं एवं आमजन के प्रेरणा प्रतिमूर्ति बन चुके हैं।
महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित किए जाने पर उनके गृह ग्राम एनटीपीसी सीपत सहित जिला-: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही स्वास्थ्य विभाग सहित आमजन में हर्ष व्याप्त है, एवं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।