बिलासपुर

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने पथ संचलन से किया शक्ति, शौर्य व साहस का प्रदर्शन…..

Advertisement

(विजय दानिकर) : बिलासपुर – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने रतनपुर नगर में पथ संचलन कर अपनी शक्ति, साहस व शौर्य का जोरदार प्रदर्शन किया, जहां नगर के हर चौक चौराहे पर उनका भव्य स्वागत किया गया।

Advertisement

शुक्रवार को स्थानीय तथा विभिन्न क्षेत्रों में से कोटा विकासखंड तथा रतनपुर के संयुक्त रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने शाम 04:00 बजे महामाया ग्राउंड में एकत्रित हुए, जहाँ इन सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा सर्वप्रथम विधि विधान से शस्त्र पूजन किया गया। उसके बाद इन सैकड़ों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा कतार बद्ध होकर हाथों में दंड लिए हुए सफेद शर्ट,खाकी पेंट तथा सिर पर काली टोपी लगाए हुए पूरे गणवेश में घोष ध्वनि के साथ पूरे जोश व उत्साह के साथ नगर के बड़ी बाजार,हाई स्कूल चौक,पुराना बस स्टैंड और महामाया चौक आदि स्थानों से होते हुए पथ संचलन किया गया। इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों व व्यापारियों द्वारा पुष्प वर्षा कर इनका भव्य स्वागत कर उत्साहवर्धन किया गया, इसके पश्चात पुनः महामाया ग्राउंड पहुंचकर ध्वज के सामने खड़े होकर इनके द्वारा सामूहिक रूप से प्रार्थना की गई, फिर सुभाषितानि व अमृत वचन आदि के बाद उक्त कार्यक्रम को विराम दिया गया।

Advertisement


इस पथ संचलन का मुख्य उद्देश संघ की स्थापना दिवस के तहत पथ संचलन के माध्यम से समाज मे संगठन व एकजुटता के भाव का निर्माण करना है जिससे समाज के साथ ही देश विकास संभव है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button