देश
RBI ने फिर दिया तगड़ा झटका,रेपो रेट में की 0.25% का इजाफा
(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – “आरबीआई” केन्द्रीय रिजर्व बैंक ने लोगों को फिर तगड़ा झटका दिया है।
रेपो रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है, इसके साथ देश में नई दर 6.50 फीसदी हो गई है।
कहने को, देश में महंगाई में काबू पाने के लिए आरबीआई एक बार फिर रेपो रेट में बढ़ोत्तरी की है,लेकिन रेपो रेट में बढ़ोत्तरी के बाद सभी तरह के लोन महंगे हो जाएगा।
देश में महंगाई दर का आंकड़ा कम होने के बाद भी रिजर्व बैंक ने लगातार छठी बार नीतिगत दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
RBI इसके बाद रेपो रेट 6.25% से बढ़कर 6.50% हो गया है। यानी होम लोन से लेकर व्हीकल और पर्सनल लोन सब कुछ लोगों को महंगा पड़ने लगेगा।
हालांकि आरबीआई ने यह निर्णय पहले ही ले लिया था, लेकिन RBI आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज़ बुधवार को तीन दिवसीय एसपीसी बैठक में लिए गए फैसलों का ऐलान किया है।