छत्तीसगढ़

वार्ड नंबर 22 में 6 लाख से बनेगी आरसीसी नाली, महापौर रामशरण यादव ने किया भूमिपूजन

(शशि कोंनहेर) : बिलासपुर : नगर निगम के वार्ड क्रमांक 22 अंबेडकर नगर में 6 लाख रुपए की लागत से आरसीसी नाली का निर्माण किया जाएगा। महापौर रामशरण यादव व सभापति श्ोख नजीरुद्दीन ने मंगलवार को भूमिपूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। महापौर श्री यादव ने कहा कि निगम के हर वार्ड में हम बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराते आ रहे हैं।

नागरिकों की मांग के आधार पर निर्माण कार्य स्वीकृत कराए जा रहे हैं, ताकि उन्हें उसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य की सत्ता की चॉबी जब से भूपेश बघ्ोल ने संभाली है, तब से वे हर वर्ग की उन्नति के लिए काम कर रहे हैं। जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे हैं और नगर निगम के जनप्रतिनिधियों को भी जरूरतमंदों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर काम करने की नसीहत देते आ रहे हैं।


जोन क्रमांक 3 स्थित वार्ड क्रमांक 22 के मुख्य मार्ग से भारत पेंट हाउस तक जर्जर नाली होने से गंदे पानी की निकासी होने में समस्या होती है। इससे नागरिकों को बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ता है। यहां के नागरिकों ने वार्ड पार्षद संगीता तिवारी के माध्यम से नाली निर्माण कराने की मांग मेयर श्री यादव से की थी।

मेयर के निर्देश पर नगर निगम द्बारा बनाए गए प्रस्ताव को हरी झंडी देते हुए राज्य शासन ने 6 लाख रुपए मंजूर किए हैं। यहां आरसीसी नाली बन जाने से नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी। भूमिपूजन के अवसर एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, पार्षद सांई भास्कर, पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार तिवारी, कांग्रेस नेता धर्मेश शर्मा, इंजीनियर संदीप श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button