पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय में हुआ संविधान की उद्देशिका वाचन कार्यक्रम का आयोजन….
बिलासपुर – पण्डित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़, बिलासपुर में 26 नवम्बर 2023 संविधान दिवस के अवसर पर 28 नवम्बर 2023 को संविधान की उद्देशिका वाचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यकम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बंश गोपाल सिंह कुलसचिव डॉ. इंदु अनंत एवं सी.आई. क्यू.ए. निदेशक प्रो. शोभित कुमार बाजपेयी उपस्थित रहे व साथ ही समस्त संकायों के निदेशक, शिक्षक, अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे जिन्हे विश्वविद्यालय के कुलपति के द्वारा संविधान की उद्देशिका का वाचन कराया गया।
इस कार्यक्रम में कुलपति द्वारा उद्बोधन में संविधान की उद्देशिका के महत्व से अवगत कराते हुए उद्देशिका के बौद्धिक एवं भाव पक्ष को सभी के समक्ष रखा।
कुलसचिव द्वारा संविधान में निहित समानता के संदेश को प्रमुखता से रखा तथा प्रो. बाजपेयी के द्वारा संविधान के विकास प्रकिया में तर्क-वितर्क को पढ़ने व समझने के आग्रह के साथ संविधान को सभी को अपने स्वाध्याय में सम्मिलित करना चाहिए।