पुलिस मुख्यालय व शासन के निर्देश पर बलवा मॉकड्रिल
(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव/बालोद – दिनांक 09 फरवरी को पुलिस महानिदेशक व मुख्य सचिव के द्वारा कानून व्यवस्था के संबंध में वर्चुअल मीटिंग ली गई, जिसमें कि राज्य के सभी जिलो के पुलिस अधीक्षकों को कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने पर पुलिस द्वारा किये जाने वाले बलवा ड्रिल अभ्यास कराने आदेश दिया गया , जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक बालोद सदानंद कुमार के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम की उपस्थिति में थाना बालोद परिसर में बालोद पुलिस एवं जिला प्रशासन के द्वारा कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिये माकड्रिल कराया गया जिसे पुलिस की शब्दावली में बलवा ड्रिल भी कहा जाता है । जिसमें राजस्व के अनुविभागीय अधिकारी एवं बालोद पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारी , शहर के थाना प्रभारी , थानो , रक्षित केन्द्र एवं यातायात के पुलिस बल शामिल हुये । माकड्रिल में कानून व्यस्था की स्थिति में अश्रु गैस के उपयोग का भी अभ्यास कराया गया । माकड्रिल पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद द्वारा ब्रीफींग की गई । इस माकड्रिल में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।