108 बार हनुमान चालीसा का पाठ कर लिया, शत प्रतिशत मतदान कराने का शपथ
(मोहम्मद अलीम) : मुंगेली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुंगेली राहुल देव द्वारा जिले में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिनसे प्रेरित होकर ग्राम बांकी में संचालित संस्था ‘होल्हाबाग नवयुवा समिति’ द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर गांव के लोगों को शतप्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करके के उद्देश्य से सभी सदस्यों द्वारा हांथो में मतदाता जागरूकता स्लोगन लिखा हुवा तख्ती रख 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ सिधेश्वर हनुमान मंदिर में कर गांव में जागरूकता रैली निकाला गया साथ ही उस दौरान उपस्थित लोगों को मतदान शपथ दिला 7 मई को बढ़चढ़ कर मतदान करने प्रेरित किया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक रामपाल सिंह ने कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार ही नही बल्कि कर्तव्य भी है जो हमें सविधान प्रदत है, एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण में हर एक वोट महत्वपूर्ण होता है। लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना केवल शासन प्रशासन का काम नही बल्कि हम सबका भी दायित्व है कि हम अपने आसपास के लोगों को मतदान के महत्व को समझाते हुवे उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करें ताकि सबकी सहभागिता से हम शतप्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल कर सकें।