छत्तीसगढ़

237 पदों पर भर्ती को मंजूरी, ग्रामीण आजीविका मिशन में मिलेगा युवाओं को रोजगार

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य के युवाओं को रोजगार देने के अपने संकल्प के तहत एक और बड़ा कदम उठाया है।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) में 237 पदों पर भर्ती की स्वीकृति दी गई है। इससे पहले उन्होंने स्वास्थ्य और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभागों में भी सैकड़ों पदों की भर्ती को मंजूरी दी थी।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लिए राज्य स्तर पर 9 और जिला स्तर पर 228 पदों पर भर्ती की जाएगी। राज्य स्तर पर सहायक राज्य कार्यक्रम प्रबंधक, प्रोग्रामर, लेखापाल और भृत्य जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं।

जिला स्तर पर जिला मिशन प्रबंधक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, विकास खंड परियोजना प्रबंधक, क्षेत्रीय समन्वयक, लेखापाल और अन्य सहायक पदों पर भर्तियाँ की जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन भर्तियों से ग्रामीण विकास की योजनाओं को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकेगा, जिससे ग्रामीण समुदायों को सीधा लाभ मिलेगा।

गौरतलब है कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने पीएचई विभाग में 181 और स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर भर्ती को भी मंजूरी दी है, जिससे राज्य में रोजगार के अवसरों में लगातार वृद्धि हो रही है।

Related Articles

Back to top button