छत्तीसगढ़ पुलिस में कॉन्स्टेबल के 5967 पदों पर भर्ती,इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रकिया….
रायपुर : छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय में 5967 आरक्षक पदों के लिए 1 जनवरी 2024 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। 15 फरवरी 2024 की रात 11.59 तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पुलिस मुख्यालय ने भर्ती को लेकर 4 अक्टूबर 2023 नोटिफिकेशन जारी किया था। हालांकि, राज्य में विधानसभा चुनावों के चलते आचार संहिता लगने से इसे स्थगित कर दिया गया था।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
12वीं या कोई समकक्ष परीक्षा पास।
आयु सीमा :
18 से 28 वर्ष, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग ( गैर क्रीमीलेयर) के उम्मीदवारों को उच्चतर आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट दी जाएगी ।
सिलेक्शन प्रोसेस :
इस प्रोसेस में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, PST, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और लिखित परीक्षा शामिल है। पीईटी में लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़ और 800 मीटर दौड़ शामिल है।
एग्जाम पैटर्न :
लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें जनरल नॉलेज, इंटेलिजेंस एबिलिटी, एनालिटिकल एबिलिटी और एरिथमैटिक से प्रश्न पूछे जाएंगे।