अमृत भारत योजना के तहत उसलापुर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास, 25 नवंबर तक मुख्य प्रवेश द्वार अस्थायी रूप से बंद
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – उसलापुर रेलवे स्टेशन मे कई अस्थायी बदलाव किये जा रहे है. रेलवे के पुनर्विकास कार्य के चलते स्टेशन का मुख्य प्रवेश द्वार 25 नवंबर तक बंद रहेगा।
उसलापुर रेलवे स्टेशन में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास कार्य जोरों चलाया जा रहा है। शुरुआती दौर मे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार का चौड़ीकरण किया जा रहा है। इसके लिए रेलवे ने इसे न 25 नवंबर तक अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। इस दौरान यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए रेलवे ने एक वैकल्पिक व्यवस्था की है। अब यात्रियों को टिकट काउंटर के पास बनाए गए अस्थायी मार्ग से स्टेशन में प्रवेश और निकास की अनुमति होगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए इस बदलाव को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं।
स्टेशन का पुनर्विकास पूरा होने के बाद यात्रियों को अधिक सुविधाएं और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मिलने की उम्मीद है। तो, अगर आप भी 22 से 25 नवंबर के बीच उसलापुर रेलवे स्टेशन की यात्रा करने वाले हैं, तो इस बदलाव का ध्यान रखें। स्टेशन के पुनर्विकास से भविष्य में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।