छत्तीसगढ़

गमीं के कार्यक्रम में शराब पीकर आने से मना करने पर…गंवानी पड़ी जान, चाकू से गले पर किया वार.. पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। मामला कोटा थाने के बेलगहना चौकी अंतर्गत ढोलमौहा गांव का है। यहां 9 जनवरी को शिवनाथ सिंह पैकरा नामक व्यक्ति के दादा लवन सिंह पैकरा का निधन हो गया था। उक्त कार्यक्रम में गांव के लोगों का आना जाना लगा हुआ था। उसी रात करीब 8:30 बजे आरोपी दिलेश पैकरा भी शराब के नशे में कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा।

इस पर शिवनाथ सिंह पैकरा ने गर्मी के कार्यक्रम में शराब पीकर आने के कारण दिलेश को वापस जाने को कहा। इस पर आरोपी दिलेश भड़क गया और उसने अश्लील गाली गुप्तार देते हुए अपनी जेब से चाकू निकाल लिया और हत्या करने की नियत से शिवनाथ पैकरा के गले में चाकू से सांघांतिक वार कर किया और मौके से फरार हो गया।

मौके पर उपस्थित लोगों के द्वारा बुरी तरह घायल हुए शिवनाथ को बेलगहना चौकी लाया गया। यहां पदस्थ पुलिस कर्मी ने उसकी हालत देखकर उसे तत्काल उपचार के लिए भेजा गया। लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। इस मामले में प्रार्थी शिवराम केवट की रिपोर्ट पर आरोपी दिलेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर धारा की 294, 506 बी 307 ( बाद में 302) और 25- 27 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया। साथ ही इसकी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर को दी गई।

इसके बाद उनके निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चौकी प्रभारी बेलगहना हेमंत सिंह प्रधान, आरक्षक राजेश्वर साय, घनश्याम आदिल और आरक्षक सत्येंद्र सिंह राजपूत की टीम गठित कर आरोपी के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी गई। पुलिस की सतर्कता के कारण ही आरोपी दिलेश पैकरा को रिपोर्ट दर्ज होने के कुछ ही घंटे के भीतर धारदार चाकू और खून सने कपड़ों के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button