केबल ऑपरेटर्स विवाद को लेकर विधायक रिकेश ने कहा – अब एक भी घटना हुई तो विवादित केबल संचालकों के घर पर चलेगा बुलडोजर
(रतनाकर अलवा संवाददाता लोकस्वर टीवी) : भिलाई नगर – लंबे समय से केबल ऑपरेटर्स विवाद से क्षेत्र में उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी और अशांति को गंभीरता से लेते हुए वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से चर्चा की है। इस संबंध में आईजी और एसपी दुर्ग से भी केबल वार को लेकर बातचीत हुई है।
विधायक रिकेश सेन ने स्पष्ट कर दिया है कि वैशाली नगर क्षेत्र में अब किसी भी तरह का केबल विवाद को लेकर हो रही मारपीट की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले में क्षेत्र की शांति भंग कर रहे दोषी केबल संचालकों के घर बुलडोजर चलेगा। श्री सेन ने कहा कि केबल व्यावसायियों के आपसी विवाद के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट होती है और इस बीच एक दूसरे के केबल काटे जाते हैं। केबल ऑपरेटर स्वतंत्र हैं, वे शहर के किसी भी नेटवर्क से जुड़ सकते हैं। ऐसे में उनके प्रसारण क्षेत्र में पाइंटर बनाने पर इनका आपसी विवाद होता है। अक्सर देखा गया है कि इनकी आपसी लड़ाई में क्षेत्र की शांति भंग होती है और इस खिंचातानी में आम उपभोक्ता को परेशानी होती है। केबल ऑपरेटरों के आपसी झगड़ों का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। देखते ही देखते इस व्यवसाय में कई आसामाजिक तत्व भी पाइंटर बना दिए गए और क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गैंगवार में तब्दील होती गई। इसलिए मैंने तय किया है कि भिलाई में केबल वार को अब बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो लोग क्षेत्र की शांति में रोड़ा बनेंगे, ऐसे सभी केबल पाइंटर्स को चेतावनी है कि अब केबल विवाद होने पर संचालकों के घर पर बुलडोजर चलेगा। केबल की आड़ में अवैधानिक कारोबारी भी राडार पर हैं। छत्तीसगढ़ में अब भाजपा की विष्णुदेव सरकार है, पुरानी सरकार में केबल का जो गैंगवार प्रचलन था उसे पूरी तरह बंद किया जाएगा। जो लोग शांतिपूर्ण ढंग से नियमों के अधीन केबल संचालन कर रहे हैं उनको लेकर हमारी आपत्ति नहीं है लेकिन आसामाजिक तत्वों के सहयोग से क्षेत्र में केबल वर्चस्व बनाने चले लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी।