रतनपुर बेलगहना मार्ग पर हुई कार दुर्घटना को लेकर 👇 ये कहना है पुलिस का..!
बिलासपुर रतनपुर मार्ग पर शनिवार की रात को हुई दुर्घटना में कार सवारों की जलकर हुई मौत को लेकर बिलासपुर पुलिस ने अपनी प्रेस रिलीज में जो भी कहा है उसे हम यहां हूबहू दे रहे हैं।
दिनांक 22/01/23 के रात्रि करीब 1 से 1:30 के बीच एक वैन्यू कार अनियंत्रित होकर ग्राम पोड़ी व खैरा के मध्य पेड़ से टकरा गई और कार में भीषण आग लग गई थी, जिसकी सूचना देर रात्रि डायल 112 में राहगीरों द्वारा दी गई। जिस पर रतनपुर पुलिस टीम व एफएसएल और तहसीलदार की मौजूदगी में घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है।जिसमें निम्न बातें सामने आई है,
वैन्यू कार नम्बर सीजी10 bd 7861 जो शहनवाज खान उर्फ समीर पिता ईशरार खान मूल निवासी राजपुर पेंड्रा हालमुकाम रिंग रोड 2 पल्लव भवन के सामने की है एवं शहनवाज खान के मित्रों द्वारा ड्राइविंग सीट में मिले कंकाल उसकी चेन,अंगूठी, कड़ा से कंकाल की पहचान शहनवाज खान के रूप में की है।
ड्राइविंग सीट के बगल में मिले कंकाल में एक चेन मिली है जिसकी शिनाख्त याशिका मनहर पिता भवानी राम उम्र 22 वर्ष निवासी बालको नगर भद्रा पारा जिला कोरबा के रूप में उसके पिता के द्वारा की गई है।
ड्राइविंग सीट के पीछे मिले कंकाल में एक कड़ा,चेन घड़ी मिली है जिसकी शिनाख्त अभिषेक कुर्रे पिता स्वर्गीय सत्यप्रकाश कुर्रे उम्र 25 निवासी वसुंधरा नगर थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर के रूप में उसके जीजा नीलेश कुमार के द्वारा की गई है।
रतनपुर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर शव पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।