छत्तीसगढ़

नियमितीकरण की मांग को लेकर, संविदा कर्मचारियों ने घेरा विधायक निवास….

(आशीष मौर्य के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर – छत्तीसगढ़ संविदा कर्मचारी महासंघ ने अब रायपुर में प्रदर्शन के साथ ही जिला मुख्यालय में वचन निभाओ अभियान शुरू किया है। कर्मियों ने विधायक निवास का घेराव कर जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार के वादों को पूरा कर नियमितीकरण करने की मांग की।

प्रदेश भर के संविदा कर्मी पिछले लंबे समय से नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। राज्य सरकार ने हड़ताली कर्मियों पर सख्ती दिखाते हुए एस्मा लागू किया है। इसके बाद भी कर्मचारी राजधानी रायपुर में डटे हुए हैं और लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। बारिश के बीच भी कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी है।

इसी कड़ी में शनिवार की सुबह सैकड़ों संविदा कर्मी नेहरू चौक पर इकट्ठा हुए और नियमितीकरण की मांग को लेकर राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर शहर विधायक शैलेश पांडे के शासकीय आवास पहुंचे,जहां आवास के सामने घेराबंदी कर जमकर नारेबाजी की एवं विधायक के न होने पर बंगले की दीवार पर ज्ञापन चस्पा कर वापस लौटे।

प्रदेश के 45000 संविदा कर्मचारी नियमितीकरण को लेकर आज भी बिना डरे आंदोलन कर रहे हैं. सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ लगातार 3 जुलाई से नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर है. हड़ताली कर्मचारियों ने आंदोलन का जो रुख अपनाया है उससे लगता है कि अब आर पार की लड़ाई के मूड में है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button